डिप्टी सीएम शर्मा ने नक्सल पीड़ित परिवारों व आत्मसमर्पित नक्सलियों से मुलाकात की

डिप्टी सीएम शर्मा ने नक्सल पीड़ित परिवारों व आत्मसमर्पित नक्सलियों से मुलाकात की

दंतेवाड़ा । 78 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दंतेवाड़ा के कारली में स्थित लोन वर्राटु (आत्मार्पित माओवादियों का पुनर्वास अभियान) हब में रहने वाले आत्म समर्पित नक्सलियों एवं नक्सल पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। साथ ही उनके आत्मसमर्पण से पूर्व उनके जीवन से जुड़ी घटनाओं […]

दंतेवाड़ा । 78 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दंतेवाड़ा के कारली में स्थित लोन वर्राटु (आत्मार्पित माओवादियों का पुनर्वास अभियान) हब में रहने वाले आत्म समर्पित नक्सलियों एवं नक्सल पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। साथ ही उनके आत्मसमर्पण से पूर्व उनके जीवन से जुड़ी घटनाओं की जानकारी ली और उनकी समस्याओं को सुनने के साथ-साथ  पहले और अब उनके जीवन में आए परिवर्तनों को जाना।

Korba Hospital Ad
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को अपने निवास परिसर पर ही मिलके पीड़ित एवं आत्मसमर्पित नक्सली परिवार हर्षित हुए। इस अवसर पर आत्मसमर्पित नक्सलियों एवं पीड़ित बहनों ने उप मुख्यमंत्री की कलाई पर राखी बांधी। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री शर्मा ने भी महिलाओं को उनकी समस्याओं के संबंध में हर संभव मदद् के लिए भी आश्वस्त किया। इस मौके पर  चित्रकोट विधायक विनायक गोयल, दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी, अन्य जन प्रतिनिधि, बस्तर संभाग आयुक्त डोमन सिंह ,बस्तर आईजी पी. सुंदरराज, डीआईजी दंतेवाड़ा कमलोचन कश्यप, दंतेवाड़ा कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक गौरव राय उपस्थित रहे।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Latest News