स्कूल जतन योजना से स्कूलों का सर्वांगीण विकास कार्य करें : कलेक्टर

स्कूल जतन योजना से स्कूलों का सर्वांगीण विकास कार्य करें : कलेक्टर

सारंगढ़ बिलाईगढ़ । कलेक्टर धर्मेश साहू ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के प्रगतिरत कार्यों और जनदर्शन तथा ऑनलाइन से प्राप्त आवेदनों के निराकरण के संबंध में जिले के विभागीय अधिकारियों से पूछताछ की और निदान करने निर्देशित किया। कलेक्टर ने बच्चों में दानशीलता और नैतिक दायित्वों के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के […]

सारंगढ़ बिलाईगढ़ । कलेक्टर धर्मेश साहू ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के प्रगतिरत कार्यों और जनदर्शन तथा ऑनलाइन से प्राप्त आवेदनों के निराकरण के संबंध में जिले के विभागीय अधिकारियों से पूछताछ की और निदान करने निर्देशित किया। कलेक्टर ने बच्चों में दानशीलता और नैतिक दायित्वों के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकारी किताब की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए स्कूली बच्चों से अपील करें कि स्वेच्छा से वे अपने पिछली कक्षा के पुस्तक को स्कूल में दान करें, जिससे उस कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थी को वह पुस्तक पढ़ाई के काम आ जाएं। 

Korba Hospital Ad
स्कूल जतन योजना अंतर्गत जर्जर भवनों को नष्ट करने के लिए और मरम्मत योग्य भवनों को मरम्मत करने के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस योजना से स्कूलों का सर्वांगीण विकास कार्य करें। कलेक्टर ने स्कूल जतन योजना अंतर्गत स्कूलों में हुए कार्यों के सत्यापन के लिए नोडल अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनके निरीक्षण में कोई कमी पाई गई तो कार्यवाही होगा। नोडल अधिकारियों के निरीक्षण के अलावा क्रॉस चेकिंग जिला स्तर पर किया जाएगा। निरीक्षण अंतर्गत स्कूलों में जर्जर भवनों की सूची, लम्बे समय से अनुपस्थित शिक्षक, बिना अनुमति के अनुपस्थित शिक्षक आदि की जानकारी प्रदान करना शामिल है। 

बैठक में कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी के एसडीओ विग्नेश को किसी व्यक्ति के निजी जमीन पर सड़क का निर्माण हुआ है तो उसका मुआवजा की कार्यवाही करने के लिए, पीव्ही वसूली के लिए खाद्य अधिकारियों को, पति पत्नी दिव्यांग और दिव्यांग इलेक्ट्रीशियन को समाज कल्याण विभाग से सुविधा देने के लिए प्रभारी अधिकारी विनय तिवारी को निर्देशित किया। बैठक में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को 19 जुलाई को होने वाले जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर के संबंध में आवश्यक तैयारी के लिए निर्देशित किया। बैठक में परियोजना निदेशक पंचायत हरिशंकर चौहान, एसडीएम डॉ. स्निग्धा तिवारी, अनिकेत साहू, डिप्टी कलेक्टर वर्षा बंसल सहित जिले के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Latest News