शासकीय दंतेश्वरी महाविद्यालय में हुआ दीक्षारंभ कार्यक्रम, छात्रों को नयी शिक्षा नीति की दी गई जानकारी
दंतेवाड़ा । शासकीय दंतेश्वरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीते दिवस राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत् दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय विधायक चैतराम अटामी की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर विधायक द्वारा नयी शिक्षा नीति के प्रमुख प्रावधानों का उल्लेख करते हुए कहा कि नयी शिक्षा नीति में छात्रों के बहुमुखी विकास के लिए अवसरों को […]
दंतेवाड़ा । शासकीय दंतेश्वरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीते दिवस राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत् दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय विधायक चैतराम अटामी की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर विधायक द्वारा नयी शिक्षा नीति के प्रमुख प्रावधानों का उल्लेख करते हुए कहा कि नयी शिक्षा नीति में छात्रों के बहुमुखी विकास के लिए अवसरों को उपलब्ध कराया गया है। इसकी सबसे बड़ी विशेषता इसके रोजगार परक प्रावधान है। जिससे नव प्रवेशित छात्र विशेष रूप से लाभान्वित होगें। उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा ही व्यक्तित्व विकास की मुख्य कड़ी होती है और पालकों का दायित्वों है कि वे बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति महाविद्यालय में सुनिश्चित करावे।

About The Author
Related Posts
