राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक
नारायणपुर । जिले में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिला कार्यालय के सभा कक्ष में कलेक्टर बिपिन मांझी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजन किया गया। जिसमें जिला नोडल अधिकारी डॉ. यखिलेश्वरी ठाकुर द्वारा तंबाकू के दुष्प्रभावों एवं कोटपा अधिनियम 2003 की जानकारी के साथ जिला इकाई द्वारा संपादित कार्यों का प्रस्तुतीकरण […]
नारायणपुर । जिले में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिला कार्यालय के सभा कक्ष में कलेक्टर बिपिन मांझी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजन किया गया। जिसमें जिला नोडल अधिकारी डॉ. यखिलेश्वरी ठाकुर द्वारा तंबाकू के दुष्प्रभावों एवं कोटपा अधिनियम 2003 की जानकारी के साथ जिला इकाई द्वारा संपादित कार्यों का प्रस्तुतीकरण किया गया।

बैठक में अपर कलेक्टर बिरेंद्र बहादुर पंचभाई ने शैक्षणिक संस्थानों, शासकीय कार्यालयों सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों को तंबाकू मुक्त करने हेतु अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित करने निर्देशित किए है। बैठक में वनमण्डलाधिकारी सचिकानंदन के, संयुक्त कलेक्टर अभिषेक गुप्ता, एस.डी.एम. अभयजीत मंडावी, डिप्टी कलेक्टर डॉ. सुमित गर्ग, सहायक आयुक्त बद्रीश सुखदेवे, महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी रविकांत ध्रुवे, जिला कोषालय अधिकारी हरिश साहू, उपसंचालक पंचायत बिक्रम बहादुर सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
About The Author
Related Posts
