पालक-शिक्षक मेगा बैठक 6 अगस्त को

पालक-शिक्षक मेगा बैठक 6 अगस्त को

बिलासपुर । शासन के निर्देशानुसार जिले के शासकीय स्कूलों में पालक शिक्षक की बैठक कराई जा रही है। मेगा बैठक का उद्देश्य शिक्षक एवं पालकों के मध्य समन्वय, पालकों को उनके बच्चों के पढाई में मदद हेतु समाधान कारक उपाय सुझाना तथा शासन द्वारा बच्चों हेतु संचालित विभिन्न कार्यक्रमों से पालकों को अवगत कराना है। इस […]

बिलासपुर । शासन के निर्देशानुसार जिले के शासकीय स्कूलों में पालक शिक्षक की बैठक कराई जा रही है। मेगा बैठक का उद्देश्य शिक्षक एवं पालकों के मध्य समन्वय, पालकों को उनके बच्चों के पढाई में मदद हेतु समाधान कारक उपाय सुझाना तथा शासन द्वारा बच्चों हेतु संचालित विभिन्न कार्यक्रमों से पालकों को अवगत कराना है। इस हेतु संकुल स्तरीय पालक-शिक्षक बैठक 6 अगस्त को दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक सभी संकुलों पर आयोजित की गई है।

Korba Hospital Ad
पालक-शिक्षक बैठक के सफल आयोजन हेतु  जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों और कर्मचारियों की नोडल अधिकारी के रुप में ड्यूटी लगाई गई है । नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि   आयोजन स्थल पर नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर संकुल प्रभारी के साथ समन्वय कर पालक-शिक्षक बैठक के शतप्रतिशत सफलता में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कार्यवाही का परिणाम मूलक प्रतिवेदन गुगलशीट में संकुल प्रभारी के माध्यम से प्रविष्ट करना होगा। किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए पीएमयू श्रीमती अपर्णा दुबे मो.न. 9752300199 एवं एपीसी अमित कुमार श्रीवास्तव मो. न 9407778499 समग्र शिक्षा बिलासपुर से सम्पर्क किया जा सकता है।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Latest News