बिश्नोई गैंग के चारों आरोपि को आज कोर्ट में पेश करेगी पुलिस
अभनपुर । छत्तीसगढ़ के दो कारोबारियों की हत्या करने आए लारेंस बिश्नोई और अमन साहू गैंग के गिरफ्तार चार शूटरों की पुलिस रिमांड आज खत्म हो रही है। आठ दिन की रिमांड के बाद रविवार को चारों आरोपितों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। जहां से संभवतः आरोपितों को जेल दाखिल कर दिया जाएगा। पुलिस अब […]
अभनपुर । छत्तीसगढ़ के दो कारोबारियों की हत्या करने आए लारेंस बिश्नोई और अमन साहू गैंग के गिरफ्तार चार शूटरों की पुलिस रिमांड आज खत्म हो रही है। आठ दिन की रिमांड के बाद रविवार को चारों आरोपितों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। जहां से संभवतः आरोपितों को जेल दाखिल कर दिया जाएगा। पुलिस अब तक आरोपितों से कुछ खास जानकारी नहीं जुटा पाई है। किसी ने रिमांड में मुह नहीं खोला है। पुलिस का कहना है कि सभी का माइंड वाश किया गया है। पुलिस की टीम फिलहाल मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में पिस्टल सप्लायर की तलाश में जुटी हुई है। रायपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने आइबी से मिले इनपुट के बाद तत्काल घेराबंदी करते हुए बिश्नोई गैंग के चारों आरोपितों को पकड़ा था।

About The Author
Related Posts
