CEO की अध्यक्षता में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न

CEO की अध्यक्षता में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न

बालोद ।  जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्न्ाौजे की अध्यक्षता में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में डाॅ. कन्नौजे ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत चल रहे कार्यों को गुणवत्तायुक्त ढंग से शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी […]

बालोद ।  जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्न्ाौजे की अध्यक्षता में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में डाॅ. कन्नौजे ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत चल रहे कार्यों को गुणवत्तायुक्त ढंग से शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं स्वच्छ भारत मिशन की विकासखण्डवार समीक्षा की। उन्होंने अमृत सरोवर निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए 15 अगस्त 2024 तक प्रत्येक विकासखण्ड में एक माॅडल अमृत सरोवर के निर्माण कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि आदर्श अमृत सरोवर निर्माण में वृक्षारोपण, सामुदायिक शौचालय, पाथवे, बेंच, सोलर लाईट, घाट इत्यादि निर्माण कर सौंदर्यीकरण एवं आजीविका संबंधी विभिन्न घटकों को कराया जाना है।

Korba Hospital Ad
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. कन्नौजे ने सभी जनपद सीईओ को जिले के 89 अति जर्जर आंगनबाड़ी भवन का चिन्हांकन करते हुए प्रति आंगनबाड़ी राशि 11.69 लाख के लागत से 89 आंगनबाड़ी भवन हेतु राशि 1040.41 लाख की स्वीकृति कर उक्त आंगनबाड़ी शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किए हैं। जिसमें गुण्डरदेही विकासण्ड में 30, बालोद 16, गुरूर 10, डौण्डी 14 व डौण्डीलोहारा 19 सहित कुल 89 आंगनबाड़ी की स्वीकृति दी गई है। उन्होंनें 19 अपूर्ण आंगनबाड़ियों को 30 अगस्त तक गुणवत्तायुक्तढंग से समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने डौण्डीलोहारा व डौण्डी जनपद सीईओ को आंगनबाड़ी के कार्याें में प्रगति लाने के निर्देश दिए। डाॅ. कन्नौजे ने समग्र विकास एवं अन्य विकास प्राधिकरण के लंबित या अपूर्ण कार्यो को भी समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। स्व-सहायता समूहों को आर्थिक सामाजिक रूप से सशक्त बनाने हेतु उन्हंे बैंक लिंकेज कर अधिक से अधिक आजीविका गतिविधियां शुरू कराने के निर्देश दिए। जिससे उनके आय के स्त्रोत जनरेट हो सके। उन्होंने सभी जनपद सीईओ को ग्राम पंचायतों में कचरा प्रबंधन शेड के कार्य पूर्ण हो गये हो वहां डोर टू डोर कचरा कलेक्शन शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्व-सहायता समूह की दीदीयों तथा कचरा प्रबंधन शेड में लगे दीदीयों का श्रम पंजीयन व स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए।

सीईओ डाॅ. कन्नौजे ने प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के कुल स्वीकृत आवास 32 हजार 394 में से 30 हजार 317 पूर्ण लंबित 1155 आवास को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। सभी जनपद सीईओ को फील्ड में लगातार निरीक्षण कर निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। प्रथम किश्त प्राप्त कुल 218 आवास एवं द्वितीय किश्त प्राप्त 660 आवासों को 15 अगस्त तक आगामी स्तर में निर्माण पूर्ण कराया जाकर जियो टेगिंग उपरांत आगामी किश्त की राशि प्रदाय करने का लक्ष्य आबंटित किया गया है। डाॅ. कन्नौजे ने सभी जनपद सीईओ को जनपद स्तर पर जीपीडीपी तैयार कर अपलोड करने के निर्देश दिए जिससे 15वें वित्त की राशि जारी की जा सके। कार्यक्रम अधिकारी या तकनीकी सहायक मनरेगा को वृक्षारोपण, प्रधानमंत्री आवास में 90 दिवस रोजगार देने, अमृत सरोवर तालाब, व्यक्तिमूलक कार्याे एवं आंगनबाड़ी के कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक में कार्यपालन अभियंता ग्रामिण यांत्रिकी सेवा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थिति थे।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Latest News