नगरीय क्षेत्रों में शिविर के माध्यम से मिल रहा समस्याओं का समाधान
दंतेवाड़ा । नगर पालिका परिषद दंतेवाड़ा के अमले विगत 27 जुलाई से 10 अगस्त तक निकाय क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन के निर्देश राज्य शासन द्वारा दिये गये थे। इस क्रम में जिले के सभी नगरीय निकायों में शिविर का आयोजन कर आम नागरिकों से जुड़ी समस्याएं जैसे स्वच्छता, नाली की […]
दंतेवाड़ा । नगर पालिका परिषद दंतेवाड़ा के अमले विगत 27 जुलाई से 10 अगस्त तक निकाय क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन के निर्देश राज्य शासन द्वारा दिये गये थे। इस क्रम में जिले के सभी नगरीय निकायों में शिविर का आयोजन कर आम नागरिकों से जुड़ी समस्याएं जैसे स्वच्छता, नाली की सफाई, पेयजल व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, पेंशन, राशन कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र, आयुष्मान कार्ड, उज्जवला गैस कनेक्शन नगर पालिका द्वारा जारी एनओसी, प्रधानमंत्री आवास से संबंधित प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए समस्याओं का समाधान उपलब्ध कराया जा रहा है।

About The Author
Related Posts
