CG NEWS: सामान्य यात्रियों का सफर खास, परेशानी का नहीं होगा एहसास

CG NEWS: सामान्य यात्रियों का सफर खास, परेशानी का नहीं होगा एहसास

रेलवे ने कोचों की संख्या में वृद्धि के लिए 22 दूसरी गाड़ियों को भी चिन्हित किया है और उनमें सामान्य श्रेणी के अतिरिक्त कोच लगाने की योजना बनाई गई है। इससे सामान्य श्रेणी में यात्रा करने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी। ट्रेनों में सबसे ज्यादा परेशानी जनरल कोच के यात्रियों को होती है। दरअसल […]

रेलवे ने कोचों की संख्या में वृद्धि के लिए 22 दूसरी गाड़ियों को भी चिन्हित किया है और उनमें सामान्य श्रेणी के अतिरिक्त कोच लगाने की योजना बनाई गई है। इससे सामान्य श्रेणी में यात्रा करने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी। ट्रेनों में सबसे ज्यादा परेशानी जनरल कोच के यात्रियों को होती है। दरअसल एक ट्रेन में एक या दो जनरल कोच ही लगते है।

Korba Hospital Ad
जबकि यात्रियों की संख्या तीन से चार कोच के बराबर रहती है। कोच की कमी के कारण यात्रियों को अव्यवस्था के बीच सफर करना पड़ता था। लेकिन, अब ऐसी स्थिति नहीं होगी। अधिकांश ट्रेनों में चार जनरल कोच लगाए जा रहे है। इसके लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन भी काफी प्रयास कर रहा है। जोन के साथ- साथ पूरे भारतीय रेलवे में इस दिशा पर कार्य चल रहा है। एक ट्रेन में चार जनरल कोच मतलब 400 यात्रियों को बैठने के लिए सीटें मिलेंगी।

कुछ ट्रेनें, जिनमें लगेंगे कोच

– 15634/15633 गुवाहाटी – बीकानेर एक्सप्रेस- 15631/15632 गुवाहाटी – बाड़मेर एक्सप्रेस- 15630/15629 सिलघाट- टाउन ताम्बरम नागौन एक्सप्रेस- 15647/15648 गुवाहाटी- लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस- 15651/15652 गुवाहाटी – जम्मूतवी एक्सप्रेस एक्सप्रेस- 15653/15654 गुवाहाटी -जम्मूतवी एक्सप्रेस एक्सप्रेस- 15636/15635 गुवाहाटी – ओखा एक्सप्रेस- 12510/12509 गुवाहाटी – बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस- 15909/15910 डिब्रूगढ़ – लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस- 20415/20416 वाराणसी – इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस- 20413/20414 काशी महाकाल वाराणसी इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस- 12703/12704 हावड़ा सिकंदराबाद एक्सप्रेस- 12139/12140 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल- नागपुर सेवाग्राम एक्सप्रेस

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Latest News