शराब की तस्करी कराने वाला निलंबित आरक्षक अब हुआ बर्खास्त

शराब की तस्करी कराने वाला निलंबित आरक्षक अब हुआ बर्खास्त

बिलासपुर। सकरी थाने में पदस्थ आरक्षक देसी शराब की तस्करी करा रहा था। इसकी सूचना पर मोपका पुलिस ने शराब की तस्करी कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इधर मामले में शामिल आरक्षक पेट्रोलिंग वाहन को छोड़कर भाग निकला था। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। इस बीच एसपी रजनेश सिंह ने आरक्षक को […]

बिलासपुर। सकरी थाने में पदस्थ आरक्षक देसी शराब की तस्करी करा रहा था। इसकी सूचना पर मोपका पुलिस ने शराब की तस्करी कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इधर मामले में शामिल आरक्षक पेट्रोलिंग वाहन को छोड़कर भाग निकला था। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। इस बीच एसपी रजनेश सिंह ने आरक्षक को निलंबित कर दिया था। वहीं अब उन्होंने आरक्षक की बर्खास्तगी का आदेश जारी कर दिया .

Korba Hospital Ad
मोपका पुलिस को रविवार की रात देसी शराब की तस्करी की सूचना मिली। इस पर जवानों ने मोपका चौक पर घेराबंदी की। पुलिस ने चिल्हाटी मोड़ की ओर से आ रही रेनाल्ट कार को रोककर बलराम यादव(51) निवासी कंसा चौक टिकरापारा और नवीन बोले उर्फ भज्जी(34) निवासी दयालबंद गुरुनानक स्कूल के सामने को उतार लिया। कार की तलाशी में पांच बोरियों में 480 पाव देसी शराब मिली। पूछताछ में नवीन ने बताया कि वह सकरी थाने में पदस्थ आरक्षक नीलकमल राजपूत के कहने पर शराब लेकर आ रहा था। चौकी प्रभारी ने तत्काल इसकी जानकारी अधिकारियों को दी। इधर शराब पकड़े जाने की भनक आरक्षक को भी लग गई। इस दौरान वह सकरी थाने में पेट्रोलिंग ड्यूटी पर था। मामले में जुर्म दर्ज होने की जानकारी लगते ही वह पेट्रोलिंग वाहन छोड़कर भाग निकला। इधर एसपी सिंह ने दो दिन पहले आरक्षक को निलंबित कर दिया। अधिकारियों की रिपोर्ट के बाद एसपी रजनेश सिंह ने गुरुवार को आरक्षक को बर्खास्त कर दिया है।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Latest News