पुलिस अधिकारी के भाई के घर चोरी में संलिप्त दो आरोपित गिरफ्तार
कोरबा I पुलिस अधिकारी के भाई के घर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश पुलिस ने किया है। तीन आरोपितों में दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपित अभी भी फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस लगी है। पकड़े गए आरोपितों से चोरी की गई चांदी की मूर्तियां व पांच हजार नकद […]
कोरबा I पुलिस अधिकारी के भाई के घर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश पुलिस ने किया है। तीन आरोपितों में दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपित अभी भी फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस लगी है। पकड़े गए आरोपितों से चोरी की गई चांदी की मूर्तियां व पांच हजार नकद बरामद किया गया है।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि घर का निरीक्षण करने के साथ आसपास का सीसीटीवी कैमरा खंगाला गया। इस मामले के लिए साइबर सेल के साथ टीम का गठन किया गया था। इस दौरान चोरों का सुराग लगा और जांच में लगी टीम आरोपितों के मिले लोकेशन के आधार पर चांपा पहुंची। यहां रेलवे स्टेशन के पास जवाहर पारा से पुलिस ने गौतम दास महंत व रामायण साहू निवासी कोरबा रोड चांपा को गिरफ्तार किया। कोरबा लाने के बाद उनसे पूछताछ की गई, तो चोरी का अपराध स्वीकार कर लिया।
About The Author
Related Posts
