पुलिस अधिकारी के भाई के घर चोरी में संलिप्त दो आरोपित गिरफ्तार

पुलिस अधिकारी के भाई के घर चोरी में संलिप्त दो आरोपित गिरफ्तार

कोरबा I पुलिस अधिकारी के भाई के घर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश पुलिस ने किया है। तीन आरोपितों में दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपित अभी भी फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस लगी है। पकड़े गए आरोपितों से चोरी की गई चांदी की मूर्तियां व पांच हजार नकद […]

कोरबा I पुलिस अधिकारी के भाई के घर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश पुलिस ने किया है। तीन आरोपितों में दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपित अभी भी फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस लगी है। पकड़े गए आरोपितों से चोरी की गई चांदी की मूर्तियां व पांच हजार नकद बरामद किया गया है।

Korba Hospital Ad
एडीशनल एसपी पूजा गोयल का भाई श्याम गोयल कोतवाली के पीछे अग्रोहा मार्ग में निवासरत है। स्वजनों के साथ वह नौ अगस्त को घर में ताला लगाकर मैनपाट अंबिकापुर घूमने गया था। 11 अगस्त की शाम को घर वापस आने पर कमरे में लगा ताला टूटा हुआ मिला, अंदर सामान बिखरे थे। अज्ञात चोरों ने भगवान गणेश व मां लक्ष्मी का चांदी का मूर्ति वजन 500 ग्राम, चांदी का सिक्का दो किलोग्राम, सोने का छोटा मंगलसूत्र, सोने का छोटा नथ, नकद 10 हजार रुपये , स्केचर्स कंपनी का एक जोड़ी जूता, सीसीटीवी कैमरा डीवीआर समेत लगभग 2.50 लाख रुपये की चोरी कर ली थी। इस मामले की जांच कोतवाली पुलिस कर रही थी।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि घर का निरीक्षण करने के साथ आसपास का सीसीटीवी कैमरा खंगाला गया। इस मामले के लिए साइबर सेल के साथ टीम का गठन किया गया था। इस दौरान चोरों का सुराग लगा और जांच में लगी टीम आरोपितों के मिले लोकेशन के आधार पर चांपा पहुंची। यहां रेलवे स्टेशन के पास जवाहर पारा से पुलिस ने गौतम दास महंत व रामायण साहू निवासी कोरबा रोड चांपा को गिरफ्तार किया। कोरबा लाने के बाद उनसे पूछताछ की गई, तो चोरी का अपराध स्वीकार कर लिया।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Latest News