राज्य की भाजपा सरकार ने बढ़ाई देसी और विदेशी शराब की एक्साइज ड्यूटी
जानें कीमतों में कितना इजाफा
By Khaskhabar
On
IMFL पर एक्साइज ड्यूटी लागत के 3 गुना से बढ़ाकर 4.5 गुना की गई
मुंबई//
महाराष्ट्र में जाम छलकाने वालों को राज्य की देवेंद्र फडणवीस की सरकार ने झटका दिया है। सरकार ने देसी और विदेशी शराब पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोत्तरी कर दी लिहाजा राज्य में शराब की की कीमतों में 30 से 35 फ़ीसदी तक का इजाफा हो गया है।
बिजनेश वेबसाइट मनीकंट्रोल के मुताबिक, भारत में बनी विदेशी शराब (IMFL) पर एक्साइज ड्यूटी को लागत के 3 गुना से बढ़ाकर 4.5 गुना कर दिया गया है। भारत में बनी विदेशी शराब के लिए अधिकतम सीमा 260 रुपए प्रति बल्क लीटर तय की गई है। देशी शराब पर लागू ड्यूट 180 रुपए से बढ़ाकर 205 रुपए प्रति प्रूफ लीटर किया गया है। इस बदलाव से आईएमएफएल की कीमत में करीब 40 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। महाराष्ट्र में बनी बीयर और शराब को इस बढ़ोतरी से छूट दी गई है।
About The Author
Related Posts

Latest News
17 Aug 2025 19:41:33
मुडापार में झोला छाप डॉक्टर की करतूत
कोरबा।शहर मे अनेक जगहों पर झोला छाप डॉक्टरों द्वारा उपचार करने के बहाने...