जिले के TI, SI सहित 13 पुलिसकर्मियों का हुआ ट्रांसफर

जिले के  TI, SI सहित 13 पुलिसकर्मियों का हुआ ट्रांसफर

लिस्ट में 1 टीआई, 1 एसआई, 2 दो एएसआई, 9 आरक्षक के नाम शामिल है

दुर्ग। 
जिले में एसएसपी ने 13 पुलिसकर्मियों की ट्रांसफर सूची जारी की है। लिस्ट में 1 टीआई, 1 एसआई, 2 दो एएसआई, 9 आरक्षक के नाम शामिल है।  जारी सूची में थाना प्रभारी जामागांव शिव चंद्रा को थाना प्रभारी उतई।
उप निरीक्षक फागूराम लहरे को चौकी प्रभारी मचांदूर से थाना प्रभारी जामागांव। एएसआई नेमन सिंह साहू को थाना उतई से चौकी प्रभारी मचांदूर। एएसआई टुमन लाल चतुर्वेदी को रक्षित केंद्र दुर्ग से यातायात भेजा गया है। 
नीचे देखें आरक्षकों की सूची..

Korba Hospital Ad
12

Join Khaskhabar WhatsApp Group
Tags:

About The Author

Latest News