भाजपा विधायक की बेटी ने फ्लैट में घुसकर की जमकर मारपीट
मारपीट में मां-बेटी घायल, अस्पताल में कराया गया भर्ती
By Khaskhabar
On
पुलिस ने मां-बेटी का कराया मेडिकल परीक्षण

उत्तरप्रदेश में इन दिनों दादरी भाजपा विधायक तेजपाल सिंह नागर की बेटी प्रियंका नागर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, वीडियो में विधायक तेजपाल सिंह नागर की बेटी अपने कुछ महिला मित्रों के साथ दूसरी महिला और उसकी बेटी के साथ मारपीट करते हुई नजर आ रही है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रियंका नागर को पुलिस का जरा सा भी खौफ नहीं है और न ही पिता की इज्जत का कोई डर है।
यह पूरा मामला ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर क्षेत्र के पूर्वाचल हाईट्स सोसाइटी का है। बताया जा रहा है कि शनिवार रात जब पीड़ित महिला अपनी कार को पीछे कर रही थी, तो उसकी कार प्रियंका नागर की कार से भीड़ गई। जिसके बाद यह विवाद हुआ। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि यह मारपीट में बदल गई। जिसके बाद प्रियंका नागर अपने 3 महिला मित्रों के साथ पीड़ित महिला के घर जा पहुंची और गाली गलौज करते हुए पीड़िता और उसकी बेटी के साथ मारपीट की। इस मारपीट मे मां-बेटी घायल हो गई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पीड़िता के पति और सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष अतुल गुप्ता का आरोप है कि भाजपा विधायक की बेटी प्रियंका नागर समेत तीन महिलाओं ने फ्लैट में घुसकर उसकी पत्नी और बेटी के साथ मारपीट की। इस मारपीट में दोनों घायल हो गई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करया गया है। इधर पीड़ित परिवार ने पुलिस में इसकी शिकायत कर दी है, जिसके बाद पुलिस ने मां-बेटी का मेडिकल परीक्षण कराया।
इधर इस पूरे मामले में भाजपा विधायक तेजपाल नागर का भी बयान सामने आया है, उन्होंने कहा कि उनकी बेटी का झगड़ा ही नहीं है, वह बीच बचाव के लिए गई थी। इस मामले में दोनों पक्षों का मेडिकल हुआ है पर उनकी बेटी का नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि मेरी बेटी का मेडिकल तब होगा जब उसे चोट आई हो। वहीं उन्होंने आगे कहा कि हमारे नाम को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। वहीं इस मामले में सेंट्रल नोएडा DCP शक्ति मोहन अवस्थी का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
About The Author
Related Posts

Latest News
17 Aug 2025 19:41:33
मुडापार में झोला छाप डॉक्टर की करतूत
कोरबा।शहर मे अनेक जगहों पर झोला छाप डॉक्टरों द्वारा उपचार करने के बहाने...