दिन दहाड़े 35 लाख लूटकर ले भागे बदमाश, जांच में जुटी पुलिस

दिन दहाड़े 35 लाख लूटकर ले भागे बदमाश, जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्ली// दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में दिन-दहाड़े बदमाशों ने एक दुकान से 35 लाख रुपए लूटने की घटना को अंजाम दिया। इस लूट के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो बदमाशों के हौसले को […]

नई दिल्ली//
दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में दिन-दहाड़े बदमाशों ने एक दुकान से 35 लाख रुपए लूटने की घटना को अंजाम दिया। इस लूट के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो बदमाशों के हौसले को और भी बढ़ाता है।

क्या हुआ पूरा मामला?

Korba Hospital Ad
यह घटना दिल्ली के लाहौरी गेट थाने के क्षेत्र की है। पुलिस को दोपहर करीब 2:30 बजे एक पीसीआर कॉल मिली थी, जिसमें चांदनी चौक स्थित एक दुकान के मालिक विक्की जैन ने बताया कि दो लोग दुकान पर आए थे, उन्होंने फायरिंग की और फिर 35 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। विक्की जैन ने बताया कि सुबह के समय यह वारदात हुई, और दुकान के कांच के दरवाजे को तोड़कर बदमाश अंदर घुसे थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और मौके पर जाकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस ने विक्की जैन का बयान लिया और अपराधियों का सुराग लगाने के लिए पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

सीसीटीवी फुटेज और आरोपियों की पहचान

सीसीटीवी में तीन बदमाशों का फुटेज सामने आया है, जो दुकानदार के पास 35 लाख की लूट को अंजाम दे रहे थे। इन तीनों बदमाशों ने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था। एक बदमाश के हाथ में एक बैग था, जिसमें पैसे रखे गए थे। पुलिस अब इस फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

Join Khaskhabar WhatsApp Group
Tags:

About The Author

Latest News