शुरुआती कारोबार में रुपया 6 पैसे बढ़कर 85.51 प्रति डॉलर पर पहुंचा
रुपया 85.53 के स्तर पर खुला
शुरुआती कारोबारी सत्र में रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले छह पैसे की बढ़त के साथ 85.51 पर पहुंच गया।
मुंबई//
शुरुआती कारोबारी सत्र में रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले छह पैसे की बढ़त के साथ 85.51 पर पहुंच गया। विदेशी पूंजी के प्रवाह और अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण रुपया सकारात्मक रुख दिखा। बाजार विशेषज्ञों ने बताया कि आज रुपया 85.40 से 85.90 के दायरे में कारोबार कर सकता है।
रुपया 85.53 के स्तर पर खुला
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 85.53 के स्तर पर खुला और जल्दी ही 85.51 तक मजबूत हुआ, जो पिछले बंद भाव 85.57 से बेहतर स्थिति दर्शाता है।
शेयर बाजार में भी सकारात्मक रुख
वहीं, अमेरिकी डॉलर की ताकत को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.05% बढ़कर 99.14 पर पहुंच गया। घरेलू शेयर बाजार में भी सकारात्मक रूझान देखने को मिला, जहां बीएसई सेंसेक्स ने 93.43 अंक की तेजी के साथ 82,485.15 अंक का स्तर छुआ, जबकि निफ्टी 19.40 अंक ऊपर जाकर 25,123.65 पर बंद हुआ।
क्रूड तेल की कीमतों में भी 0.18% की गिरावट
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रेंट क्रूड तेल की कीमतों में भी 0.18% की गिरावट दर्ज की गई और इसका भाव 66.75 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। निवेशकों के भरोसे का संकेत देते हुए विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को कुल 2,301.87 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जो बाजार में पूंजी प्रवाह को बढ़ावा देने वाला कदम है।
इन तमाम सकारात्मक संकेतों के बीच आर्थिक विश्लेषक मानते हैं कि विदेशी निवेशकों के आकर्षण और कम कच्चे तेल के दाम के चलते रुपया मजबूत बना रह सकता है, जिससे आयात लागत कम होने और मुद्रास्फीति पर नियंत्रण पाने में मदद मिल सकती है।
About The Author


