चिंतन शिविर 2.0 : दूसरे दिन CM साय ने योग से की शुरुआत

चिंतन शिविर 2.0 :  दूसरे दिन CM साय ने योग से की शुरुआत

योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मन को भी शांत करता है

रायपुर//
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) नवा रायपुर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ योगासन कर चिंतन शिविर 2.0 के दूसरे दिन की शुरुआत की।
उन्होंने योग को स्वस्थ जीवनशैली का आधार बताते हुए कहा कि योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मन को भी शांत करता है और हमें प्रकृति के अधिक समीप लाता है। यह योगाभ्यास न केवल एक प्रेरणादायक पहल थी, बल्कि प्रदेश में स्वास्थ्य एवं संतुलित जीवनशैली को प्रोत्साहित करने का भी सशक्त संदेश था।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ इस योग सत्र में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वन मंत्री केदार कश्यप, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा और भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) रायपुर के निदेशक प्रो. रामकुमार काकानी भी शामिल हुए। बता दें कि साय मंत्रीमंडल के सदस्यों के लिए दूसरा चिंतन शिविर रविवार को भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) नवा रायपुर परिसर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुरु हुआ। इस दो दिवसीय चिंतन शिविर का मुख्य उद्देश्य 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए रणनीति तैयार करना और राज्य के कामकाज में प्रबंधन की नवीनतम तकनीकों को शामिल करना है।

Join Khaskhabar WhatsApp Group
Tags:

About The Author

Latest News