किशोरी को चाकू अड़ाकर कहा – मुझे तेरा मोबाइल नंबर चाहिये…. 2 युवक गिरफ्तार
इंदौर। माता-पिता की सक्रियता के चलते किशोरी को लव जिहाद का शिकार बनाने के पहले मुस्लिम युवक पकड़े गए हैं। हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, रहवासी और किशोरी के स्वजन ने आरोपितों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपित 12 दिन से 16 वर्षीय किशोरी का पीछा कर रहे थे। चाकू अड़ाकर मोबाइल नंबर मांग रहे […]
इंदौर। माता-पिता की सक्रियता के चलते किशोरी को लव जिहाद का शिकार बनाने के पहले मुस्लिम युवक पकड़े गए हैं। हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, रहवासी और किशोरी के स्वजन ने आरोपितों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपित 12 दिन से 16 वर्षीय किशोरी का पीछा कर रहे थे। चाकू अड़ाकर मोबाइल नंबर मांग रहे थे।

इस दौरान युवक किशोरी को चाकू भी दिखा रहा था, तभी किशोरी के पिता वहां पहुंच गए तो आरोपित भाग गया। किशोरी ने माता-पिता को पूरा घटनाक्रम बताया। किशोरी ने कहा कि आरोपित से जान का खतरा है। शुक्रवार को योजना के अनुसार, किशोरी की मां पीछे-पीछे आ रही थी। जैसे ही आरोपित साथी के साथ आया, उसकी मां और पिता ने पकड़ लिया।
पूछताछ में पता चले नाम
हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भी पहुंच गए। दोनों आरोपितों को पकड़कर थाने ले गए। पूछताछ करने पर कहा कि उसका नाम राकी राजपूत नहीं बल्कि रिजवान खान है। दूसरा साथी भी मोहसिन खान निकला। आरोपित दिल्ली और मुरादाबाद के रहने वाले हैं। पुलिस ने एक अन्य युवक को भी हिरासत में लिया है। उससे भी पूछताछ चल रही है। मोहसिन और रिजवान के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
About The Author
