युवक को पहले पीटा, फिर महिलाओं ने पहना दी जूतों की माला, एक्शन में पुलिस….

युवक को पहले पीटा, फिर महिलाओं ने पहना दी जूतों की माला, एक्शन में पुलिस….

सिवनी I जिले के कान्हीवाड़ा थाने में एक युवक पिटाई के बाद उसको चप्पल-जूतों की माला पहनाई गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।वायरल वीडियो 9 जुलाई का बताया जा रहा है, जिसकी शिकायत पीड़ित सहतर अहीर ने 11 जुलाई को लिखित पुलिस […]

सिवनी I जिले के कान्हीवाड़ा थाने में एक युवक पिटाई के बाद उसको चप्पल-जूतों की माला पहनाई गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।वायरल वीडियो 9 जुलाई का बताया जा रहा है, जिसकी शिकायत पीड़ित सहतर अहीर ने 11 जुलाई को लिखित पुलिस अधिकारियों से की है। पीड़ित सहतर का कहना है कि वह डिवठी गांव का निवासी है। 9 जुलाई की रात वह छतरपुर गांव की दुकान गुटखा पाऊच लेने गया था। जहां मौजूद ग्राम पंचायत छतरपुर सरपंच और कांग्रेस नेता सुधीर जैन के आवाज देकर अपने पास बुलाया। जब वह सरपंच जैन के पास गया तो उसने पूछताछ के बाद गाली देते हुए मारपीट शुरू कर दी।

पीड़ित में अपनी शिकायत में कहा है कि वहां मौजूद व्यक्तियों की भीड़ में से किसी ने नहीं रोका और मेरी पिटाई का वीडियो बनाते रहे। मारपीट का कारण पूछने पर बगैर कुछ बताए मारपीट कर वहां मौजूद महिलाओं को सरपंच ने उकसाते हुए मेरे ऊपर जूते-चप्पल की माला डालने कहा गया। महिलाओं व सरपंच ने मेरे ऊपर जूतों की माला डालकर वीडियो बना लिया। घटना के बाद वह डरा-सहमा वहां से चला गया और घटना के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया। वीडियो वायरल पीड़ित सहतर ने पुलिस थाना कान्हीवाड़ा पहुंचकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। कान्हीवाड़ा पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। कान्हीवाड़ा थाना प्रभारी कृपाल सिंह तेकाम ने बताया कि गांव पहुंचकर पीड़ित के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पीड़ित व्यक्ति आदिवासी वर्ग का नहीं है, जो अन्य पिछड़ा वर्ग में आता है। पीड़ित की शिकायत के अनुसार मारपीट व अन्य धाराओं में सरपंच सुधीर जैन सहित अन्य लोगों एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Related Posts

Latest News

प्लास्टिक के विकल्पों की तलाश करना पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण - डॉ. संजय गुप्ता प्लास्टिक के विकल्पों की तलाश करना पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण - डॉ. संजय गुप्ता
सिंगल-यूज प्लास्टिक के कई दुष्प्रभाव हैं, जिनमें पर्यावरण प्रदूषण, वन्यजीवों को नुकसान, और मानव स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव शामिल हैं।...
NKH में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर 1 जुलाई को
रिमझिम बारिश से खिले किसानों के चेहरे
श्री महाकाल भक्त मंडल कोरबा के तत्वाधान में सभी समाज प्रमुखों के साथ बैठक आहूत
शेयर में आई तेजी, अडानी ने खरीदी एक और कंपनी
सेक्‍स रैकेट : 49 की उम्र में 29 की दिखने की चाहत
जगन्नाथ रथयात्रा में बेकाबू हुआ हाथी, मचा हड़कंप