युवक को पहले पीटा, फिर महिलाओं ने पहना दी जूतों की माला, एक्शन में पुलिस….
सिवनी I जिले के कान्हीवाड़ा थाने में एक युवक पिटाई के बाद उसको चप्पल-जूतों की माला पहनाई गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।वायरल वीडियो 9 जुलाई का बताया जा रहा है, जिसकी शिकायत पीड़ित सहतर अहीर ने 11 जुलाई को लिखित पुलिस […]
सिवनी I जिले के कान्हीवाड़ा थाने में एक युवक पिटाई के बाद उसको चप्पल-जूतों की माला पहनाई गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।वायरल वीडियो 9 जुलाई का बताया जा रहा है, जिसकी शिकायत पीड़ित सहतर अहीर ने 11 जुलाई को लिखित पुलिस अधिकारियों से की है। पीड़ित सहतर का कहना है कि वह डिवठी गांव का निवासी है। 9 जुलाई की रात वह छतरपुर गांव की दुकान गुटखा पाऊच लेने गया था। जहां मौजूद ग्राम पंचायत छतरपुर सरपंच और कांग्रेस नेता सुधीर जैन के आवाज देकर अपने पास बुलाया। जब वह सरपंच जैन के पास गया तो उसने पूछताछ के बाद गाली देते हुए मारपीट शुरू कर दी।

About The Author
