फिर बजेगा गुल गुल भजिया खाले: नए कलेवर के साथ पुरानी यादों को ला रहा एमडी एंटरटेनमेंट
रायपुर । एक जमाना था जब गीतकार संत मसीह दास के गीत “गुल गुल भजीया खा ले” को खूब सुना जाता था आकाशवाणी के हर कार्यक्रम में इसी गीत की फरमाइश हुआ करती थी। समय बितता गया और गीत भी ओझल सा हो गया। लेकिन एक बार फिर ऐसे ही सुपरहिट गीतों को नए कलेवर में […]
रायपुर । एक जमाना था जब गीतकार संत मसीह दास के गीत “गुल गुल भजीया खा ले” को खूब सुना जाता था आकाशवाणी के हर कार्यक्रम में इसी गीत की फरमाइश हुआ करती थी। समय बितता गया और गीत भी ओझल सा हो गया। लेकिन एक बार फिर ऐसे ही सुपरहिट गीतों को नए कलेवर में प्रस्तुत करने जा रहा है एमडी एंटरटेनमेंट। एमडी एंटरटेनमेंट के निर्माता व अभिनेता दिनेश साहू ने बताया कि पुराने गीतों में जो बात थी वह आज के गीतों में कहां, दर्शक उन्हीं पुराने गीतों को आज भी सुनना चाहते हैं, इसलिए हमारे चैनल के माध्यम से हम दर्शकों की मांग पर यह कोशिश कर रहे हैं।

About The Author
