कलेक्टर जनदर्शन में मिले 19 आवेदनों के त्वरित निराकरण के दिए निर्देश
उत्तर बस्तर कांकेर । कलेक्टर निलेश महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में अपर कलेक्टर एस. अहिरवार ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे आवेदकों से मुलाकात कर उनकी मांगों एवं समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही करते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के लिए निर्देशित किया। आज […]
उत्तर बस्तर कांकेर । कलेक्टर निलेश महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में अपर कलेक्टर एस. अहिरवार ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे आवेदकों से मुलाकात कर उनकी मांगों एवं समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही करते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के लिए निर्देशित किया। आज जनदर्शन में कुल 19 आवेदन प्राप्त हुए।
जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में जनकपुर वार्ड कांकेर के वार्डवासियों ने शासकीय जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की, इसी तरह कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के ग्राम नेड़गांव के ग्रामीणों ने पक्की सड़क निर्माण की मांग की। कांकेर विकासखण्ड के ग्राम मरकाटोला के ग्रामीणों ने व्यपवर्तन नाली में पुलिया निर्माण के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा ग्राम गितपहर, ग्राम पुरियारा, सराधुघमरे, रानवाही, चौगेल, गुहान, पोटगांव और तरांदुल के ग्रामीणों ने आज कलेक्टर जनदर्शन में अपनी विभिन्न मांगों और समस्याओं को लेकर आवेदन प्रस्तुत किया। अपर कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों के निराकरण के लिए संबंधित विभाग कों निर्देशित किए।
About The Author
Related Posts


