टी20 सीरीज : टीम की कप्तानी चरिथ असलंका के कंधों पर रहेगी

टी20 सीरीज : टीम की कप्तानी चरिथ असलंका के कंधों पर रहेगी

भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका ने अपने स्क्वॉड का एलान किया। टीम की कप्तानी चरिथ असलंका के कंधों पर रहेगी। टी20 विश्व कप 2024 में श्रीलंका के खराब प्रदर्शन के बाद वानिंदु हसरंगा ने कप्तान पद के हटने से फैसला किया था। ऐसे में चरिथ को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी […]

भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका ने अपने स्क्वॉड का एलान किया। टीम की कप्तानी चरिथ असलंका के कंधों पर रहेगी।

Korba Hospital Ad
टी20 विश्व कप 2024 में श्रीलंका के खराब प्रदर्शन के बाद वानिंदु हसरंगा ने कप्तान पद के हटने से फैसला किया था। ऐसे में चरिथ को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। टीम में आईपीएल स्टार महीश तीक्ष्णा, मथीशा पथिराना और नुवान तुषारा को शामिल किया गया है। श्रीलंका क्रिकेट सिलेक्शन कमेटी ने टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का चयन किया है। मुकाबले 27, 28 और 30 जुलाई को पल्लेकेल में खेले जाएंगे।

टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका का स्क्वॉड

चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसंका, कुसल परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसारंगा, डुनिथ वेलालगे, महीश तीक्ष्णा, चामिंडू विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, दुष्मथ चमीरा, बिनुरा फर्नांडो।

दो दिग्गज खिलाड़ियों को नई जिम्मेदारी

इस टी20 सीरीज के भारत के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर और श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज नई भूमिका में नजर आएंगे। दोनों पूर्व खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे। गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ की जगह ली है।

Join Khaskhabar WhatsApp Group
Tags:

About The Author

Related Posts

Latest News