10 लाख नगदी के साथ 18 जुआरी गिरफ्तार

जिला पुलिस ने जुआरियों पर की बड़ी कार्रवाई

10 लाख नगदी के साथ 18 जुआरी गिरफ्तार

जुआरियों के पास से 10.82 हजार नगदी, 20 मोबाइल जब्त किया गया है।

दुर्ग।
पुलिस ने जुआरियों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 52 पत्तों से हार जीत का दांव लगाते हुये 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही जुआरियों के पास से 10.82 हजार नगदी, 20 मोबाइल जब्त किया गया है।

Korba Hospital Ad
Untitled
घटना अंजोरा चौकी  क्षेत्र की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम महमरा पृथ्वी पैलेस के पीछे में कुछ लोग जुआ खेल रहे है। इस सूचना को पुलिस ने गंभीरता से लिया और छापामार कार्रवाई कर 18 लोगों को पकड़ा गया।
जुआ की रकम कुल 10.82 लाख- रु नगदी व 20 नग मोबाईल जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध छ.ग. जुआं प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3 (2).5 के तहत कार्रवाई की गई है।
उक्त कार्रवाई में उप निरीक्षक खगेंद्र पठारे, चौकी प्रभारी अंजोरा, प्रधान आरक्षक आशीष राजपूत, राकेश सिंह, आरक्षक सुमन मंडावी, कमल नारायण ठाकुर एवं हिरेन्द्र निषाद की भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपियों में -  दिनेश जोशी उम्र 29 साल, नंदनी रोड भिलाई थाना छावनी, हर्षित जैन उम्र 26 साल साकिन महावीर नगर थाना दुर्ग,  साहिल हरनखेडे 25 साल साकिन राजीव नगर थाना दुर्ग, गोपी सोनकर 28 साल साकिन शिव पारा थाना दुर्ग,  संदीप सिह 29 वर्ष साकिन ऋषभ ग्रीन सिटी थाना पुलगॉव,  भवीन जैन उम्र 33 साल साकिन ब्राम्हण पारा थाना दुर्ग, पप्पू साहू 38 साल साकिन राजीव नगर दुर्ग, नीलम कुमार 26 साल सदर बाजार दुर्ग ,  चंदन सोनवानी 29 साल मठपारा थाना दुर्ग,  टेकेश्वर देवांगन उम्र 27 साल उरला थाना मोहनगर, नरेश जैन 40 साल ऋषभ ग्रीन सिटी थाना पुलगांव,  हर्ष देवांगन उम्र 28 साल साकिन नया पारा रोड दुर्ग, भुनेश्वर चंद्राकर उम्र 31 साल साकिन कर्मचारी नगर थाना मोहननगर, हेमलाल ढीमर उम्र 26 साल रुआबांधा थाना भिलाईनगर, खुशाल सरवैया उम्र 31 साल तकियापारा दुर्ग,  मनय जैन उम्र 31 साल साकिन गांधी चौक दुर्ग,  विनोद गोवानी उम्र 40 साल साकिन सिंधी कालोनी दुर्ग, भूपेन्द्र गुप्ता 30 साल साकिनशंकर नगर दुर्ग है ।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Latest News