केवल जिला भ्रमण उद्देश्य नहीं, निर्देशों का पालन भी देखा जाएगा : कलेक्टर
अम्बिकापुर । मंगलवार को आयोजित समय सीमा की बैठक में कलेक्टर विलास भोसकर ने आगामी 2 अगस्त को संभाग स्तरीय संवाद कार्यक्रम और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों पर संबंधित विभागों को दिशा निर्देश दिए। छत्तीसगढ़ विजन/2047 के तहत शासन के निर्देशानुसार 02 अगस्त 2024 को संभाग स्तरीय संवाद […]
अम्बिकापुर । मंगलवार को आयोजित समय सीमा की बैठक में कलेक्टर विलास भोसकर ने आगामी 2 अगस्त को संभाग स्तरीय संवाद कार्यक्रम और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों पर संबंधित विभागों को दिशा निर्देश दिए। छत्तीसगढ़ विजन/2047 के तहत शासन के निर्देशानुसार 02 अगस्त 2024 को संभाग स्तरीय संवाद कार्यक्रम राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर अम्बिकापुर ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है जिसमें पूरे संभाग से युवा, कृषक, महिला एवं प्रबुद्धजन श्रेणी में प्रतिभागी शामिल होंगे। कलेक्टर ने बैठक में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के आयोजन हेतु भी अधिकारियों को निर्देशित किया। कार्यक्रम का आयोजन पुलिस ग्राउंड में होगा और 13 अगस्त को फाइनल ड्रेस रिहर्सल किया जायेगा।

कलेक्टर ने आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत संपूर्णता अभियान की प्रगति की जानकारी ली। संपूर्णता अभियान के तहत स्वास्थ्य, पोषण सहित छह बिंदुओं पर शत प्रतिशत कवरेज पूर्ण करना है। बैठक में कलेक्टर ने खनिज अधिकारी श्रीमती त्रिवेणी देवांगन से जिले में ईंट भट्ठे के संचालन और उनमें काम करने वाले श्रमिकों की जानकारी ली। कलेक्टर ने इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जेआर प्रधान को श्रमिकों के बच्चों का ध्यान रखने हेतु उनका आंगनबाड़ी में दाखिला कराए जाने हेतु अभी से खनिज अधिकारी के साथ संयुक्त रूप से क्षेत्र चिन्हांकन करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रधानमंत्री जनमन योजना की भी समीक्षा की गई।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत नूतन कंवर, अपर कलेक्टर सुनील नायक सहित एसडीएम, सीईओ जनपद एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
