निगम ने डस्टबिन नहीं रखने पर 3 दुकानदारों से वसूला जुर्माना

निगम ने डस्टबिन नहीं रखने पर 3 दुकानदारों से वसूला जुर्माना

रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा राजधानी शहर में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत अभियान लगातार सभी जोनों और वार्डों में निरन्तर जारी है. इस क्रम में आज नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 5 स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के आदेशानुसार एवं जोन 5 जोन कमिश्नर विमल शर्मा के निर्देशानुसार जोन […]

रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा राजधानी शहर में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत अभियान लगातार सभी जोनों और वार्डों में निरन्तर जारी है. इस क्रम में आज नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 5 स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के आदेशानुसार एवं जोन 5 जोन कमिश्नर विमल शर्मा के निर्देशानुसार जोन स्वास्थ्य अधिकारी संदीप वर्मा के नेतृत्व में स्वच्छता दीदियों के सहयोग से जोन के तहत पण्डित सुन्दर लाल शर्मा वार्ड नम्बर 42 और महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड नम्बर 43 के तहत लाखेनगर, मुकुट नगर, अश्विनी नगर, सुन्दर नगर क्षेत्र के बाजारों में दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान 3 दुकानों में डस्टबिन नहीं रखने और गंदगी फैलाये जाने से सम्बंधित जनशिकायतें सही पाए जाने पर सम्बंधित दुकान संचालकों को सफाई का ध्यान रखने और अनिवार्य रूप से दुकान के कचरे को डस्टबिन में रखने की समझाईश देते हुए उनसे कुल 800 रूपये का जुर्माना उन्हें भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी देते हुए वसूला गया. अभियान सभी जोनों और वार्डों में लगातार चलाने और नागरिकों को स्वच्छता को लेकर जागरूक बनाने के निर्देश निगम आयुक्त ने सभी जोन कमिश्नरों और जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को दिये हैँ.

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Latest News