10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविरों का हुआ आयोजन

जगदलपुर ।  ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान जगदलपुर द्वारा 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन ग्राम पंचायत आसना में किया गया, जिसका मूल्यांकन रविवार 02 जून 2024 को किया गया। इस शिविर में 21 ग्रामीण महिलाओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और अचार-पापड़ एवं मसाला पाउडर बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस प्रशिक्षण शिविर का […]

जगदलपुर ।  ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान जगदलपुर द्वारा 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन ग्राम पंचायत आसना में किया गया, जिसका मूल्यांकन रविवार 02 जून 2024 को किया गया। इस शिविर में 21 ग्रामीण महिलाओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और अचार-पापड़ एवं मसाला पाउडर बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त किया।

Korba Hospital Ad
इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन आरसेटी के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से स्टेट कंट्रोलर आरसेटी अरुण सोनी और आरसेटी निदेशक हेमंत सलाम का विशेष योगदान रहा। प्रशिक्षण के मूल्यांकन के लिए आए मूल्यांकनकर्ता श्रीमती अंजलि रजक एवं श्रीमती शालिनी गौतम के द्वारा कौशल और सीखने की प्रक्रिया का मूल्यांकन किया गया। शिविर में श्रीमती मोनिका निषाद ने महिलाओं को प्रत्येक प्रक्रिया का गहन प्रशिक्षण दिया।

आरसेटी जगदलपुर के फैकल्टी मेंबर एन. मधुसूदन, श्रीमती रूमा राय और कार्यालय स्टाफ दयाराम मौर्य एवं राहुल बघेल ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षित करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। ये संस्थान विभिन्न प्रकार के कौशल विकास कार्यक्रमों का आयोजन करता है जिससे प्रतिभागियों को नए-नए रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके। आरएसईटीआई का प्रयास है कि ग्रामीण युवाओं और महिलाओं को तकनीकी और व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वावलंबी बनाया जाए।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Latest News