ड्यूटी छोड़ पहुंचे शराब दुकान, शिक्षक और चपरासी का शराब पीते वीडियो प्रसारित

ड्यूटी छोड़ पहुंचे शराब दुकान, शिक्षक और चपरासी का शराब पीते वीडियो प्रसारित

जांजगीर – चांपा I नगर पंचायत शिवरीनारायण स्वामी आत्मानंद शासकीय स्कूल में पदस्थ शिक्षक हरिश्चंद्र देवांगन और चपरासी रोहित केसरवानी मंगलवार को सुबह स्कूल पहुंचे थे। दोनों तकरीबन दोपहर तीन बजे स्कूल से निकल गए थे जिसके बाद उन्हें स्कूल में किसी ने नहीं देखा। दोनों स्कूल की ड्यूटी छोड़कर तुस्मा शराब दुकान पहुंचे, जहां […]

जांजगीर – चांपा I नगर पंचायत शिवरीनारायण स्वामी आत्मानंद शासकीय स्कूल में पदस्थ शिक्षक हरिश्चंद्र देवांगन और चपरासी रोहित केसरवानी मंगलवार को सुबह स्कूल पहुंचे थे। दोनों तकरीबन दोपहर तीन बजे स्कूल से निकल गए थे जिसके बाद उन्हें स्कूल में किसी ने नहीं देखा। दोनों स्कूल की ड्यूटी छोड़कर तुस्मा शराब दुकान पहुंचे, जहां दोनों बैठकर शराब पी रहे थे। जिसका किसी ने वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया में प्रसारित कर दिया।

उधर वीडियो प्रसारित होने के बाद इस घटना को लेकर स्थानीय प्रशासन और शिक्षा विभाग में हडकंप मच गया। इस घटना ने स्कूल के अनुशासन और शिक्षकों की जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है।

जिला शिक्षा अधिकारी अश्वनी कुमार भारद्वाज ने वीडियो को देखकर मामले को संज्ञान में लिया और स्कूल प्राचार्य को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। जिसके बाद प्राचार्य बसंत कुमार देवांगन ने शिक्षक और चपरासी दोनों को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा है।

विद्यालय में पदस्थ शिक्षक हरिश्चंद्र देवांगन और चपरासी रोहित केसरवानी मंगलवार को सुबह स्कूल पहुंचे थे। दोनों दोपहर तीन बजे स्कूल से निकल गए थे। शराब पीने के वीडियो प्रसारित होने पर दोनों को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया था। कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन उच्चाधिकारियों को भेज दिया गया है। 

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Related Posts

Latest News

प्लास्टिक के विकल्पों की तलाश करना पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण - डॉ. संजय गुप्ता प्लास्टिक के विकल्पों की तलाश करना पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण - डॉ. संजय गुप्ता
सिंगल-यूज प्लास्टिक के कई दुष्प्रभाव हैं, जिनमें पर्यावरण प्रदूषण, वन्यजीवों को नुकसान, और मानव स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव शामिल हैं।...
NKH में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर 1 जुलाई को
रिमझिम बारिश से खिले किसानों के चेहरे
श्री महाकाल भक्त मंडल कोरबा के तत्वाधान में सभी समाज प्रमुखों के साथ बैठक आहूत
शेयर में आई तेजी, अडानी ने खरीदी एक और कंपनी
सेक्‍स रैकेट : 49 की उम्र में 29 की दिखने की चाहत
जगन्नाथ रथयात्रा में बेकाबू हुआ हाथी, मचा हड़कंप