छत्तीसगढ़ में अब तक 886.4 मि.मी. औसत वर्षा

रायपुर । राजस्व-आपदा प्रबंधन विभाग के राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 886.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 1 जून से 26 अगस्त सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1859.0 मिमी […]

रायपुर । राजस्व-आपदा प्रबंधन विभाग के राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 886.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 1 जून से 26 अगस्त सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1859.0 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 487.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

Korba Hospital Ad
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 886.0 मिमी, बलरामपुर में 1242.4 मिमी, जशपुर में 725.4 मिमी, कोरिया में 908.5 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 888.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।

इसी प्रकार, रायपुर जिले में 739.2 मिमी, बलौदाबाजार में 927.2 मिमी, गरियाबंद में 838.0 मिमी, महासमुंद में 680.3 मिमी, धमतरी में 776.8 मिमी, बिलासपुर में 836.5 मिमी, मुंगेली में 938.0 मिमी, रायगढ़ में 845.9 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 519.4 मिमी, जांजगीर-चांपा में 979.5 मिमी, सक्ती 842.4 मिमी, कोरबा में 1185.2 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 896.5 मिमी, दुर्ग में 532.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 697.9 मिमी, राजनांदगांव में 868.5 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 978.1 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 642.9 मिमी, बालोद में 906.7 मिमी, बेमेतरा में  494.8 मिमी, बस्तर में 920.8 मिमी, कोण्डागांव में 849.0 मिमी, कांकेर में 1062.7 मिमी, नारायणपुर में 1001.9 मिमी, दंतेवाड़ा में 1102.8 मिमी और सुकमा जिले में 1190.7 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Latest News