विस अध्यक्ष डॉ. रमन से जीवजंतू कल्याण बोर्ड के प्रतिनिधि अखिल जैन ने की मुलाकात
रायपुर । विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह से सोमवार को जीवजंतू कल्याण बोर्ड के मानद प्रतिनिधि अखिल जैन (पदम डाकलिया) ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मनोहर गौशाला, खैरागढ़ में चल रही गौमूत्र से संबंधित रिसर्च के बारे में जानकारी दी। विधानसभा अध्यक्ष ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया। अखिल जैन […]
रायपुर । विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह से सोमवार को जीवजंतू कल्याण बोर्ड के मानद प्रतिनिधि अखिल जैन (पदम डाकलिया) ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मनोहर गौशाला, खैरागढ़ में चल रही गौमूत्र से संबंधित रिसर्च के बारे में जानकारी दी। विधानसभा अध्यक्ष ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया।
अखिल जैन ने इस अवसर पर “रचना गाय: एक वरदान” नामक पुस्तक, गोबर से निर्मित वास्तु वैदिक गणेश भगवान की प्रतिमा, गोबर की वैदिक माला, गौ धन अर्क, फसल अमृत, और कामधेनु माता सौम्या का मोमेंटो विधान सभा अध्यक्ष को भेंट किया। साथ ही, उन्होंने विधान सभा अध्यक्ष को मनोहर गौशाला, खैरागढ़ में कामधेनु माता के दर्शन हेतु आने का निमंत्रण भी दिया। इस मुलाकात के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी पुरुषोत्तम गांधी भी उपस्थित थे।
About The Author
Related Posts


