गोलबाजार पुलिस द्वारा “लूट” के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

रायपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) लखन पटले के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) रायपुर योगेश साहू के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी गोलबाजार के नेतृत्व में लूट के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। विवरण:- इस प्रकार है कि प्रार्थी के द्वारा थाना आकर रिपोर्ट […]

रायपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) लखन पटले के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) रायपुर योगेश साहू के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी गोलबाजार के नेतृत्व में लूट के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। विवरण:- इस प्रकार है कि प्रार्थी के द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 28/05/2024 को प्रातः करीब 10.35 बजे मल्टीलेवल पार्किंग पेट्रोल पंप के पास खड़ा था कि 2 लड़के एक दोपहिया वाहन मोपेड में आकर प्रार्थी के साथ मारपीट कर अपने वाहन में बैठाकर पंजाब होटल के पास मौदहापारा ले गए तथा मारपीट कर प्रार्थी के जेब में रखे 19,500/- रुपए नगदी रकम निकाल लिए और वहां से भाग गए कि रिपोर्ट पर थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 214/2024 धारा 394 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Korba Hospital Ad
विवेचना के दौरान घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को चेक करने पर संदेही विनोद पोपतानी तथा कमालुद्दीन उर्फ कमाल खान द्वारा घटना कारित करना पाए से संदेहियों की पातासाजी कर पकड़े जाने पर कड़ाई से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर कार्यपालक दंडाधिकारी की उपस्थिति में शिनाख्तगी कार्यवाही कराया जाकर आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से कुल 19500/- रुपए नगदी व घटना में प्रयुक्त दो पहिया वाहन मोपेड को जप्त कर कार्यवाही किया गया। संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक अर्चना धुरंधर,पनिरीक्षक पुणे सिंह जुर्री, आरक्षक क्रमांक 733 अजीत कुमार गुप्ता, आरक्षक क्रमांक 1545 संदीप सिंह, आरक्षक 1865 नियाज़ खान का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Latest News