स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए अधिकारीगण पहुंचे ग्राम पंचायत
मोहला । भारत सरकार, स्वच्छ भारत मिशन( ग्रामीण) निर्देशक स्वप्रा रेड्डी ओ.डी.एफ. प्लस मॉडल विकासखण्ड अम्बागढ़ चौकी के एक दिवसीय निरीक्षण/भ्रमण गतदिवस 2 अगस्त को किया गया। विकासखण्ड अम्बागढ़ चौकी के ग्राम पंचायत चिल्हाटी मणीकंचण स्व.सहायता समूह, कचरा संग्रहण केन्द्र में स्वच्छाग्राही दीदीयों से ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन ईकाई में चल रहे कार्यो के संबंध में चर्चा […]
मोहला । भारत सरकार, स्वच्छ भारत मिशन( ग्रामीण) निर्देशक स्वप्रा रेड्डी ओ.डी.एफ. प्लस मॉडल विकासखण्ड अम्बागढ़ चौकी के एक दिवसीय निरीक्षण/भ्रमण गतदिवस 2 अगस्त को किया गया। विकासखण्ड अम्बागढ़ चौकी के ग्राम पंचायत चिल्हाटी मणीकंचण स्व.सहायता समूह, कचरा संग्रहण केन्द्र में स्वच्छाग्राही दीदीयों से ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन ईकाई में चल रहे कार्यो के संबंध में चर्चा किया गया। जिसमें घरों से निकलने वाले सूखा कचरा संग्रहण, घरों से लिए जाने वाले टैक्स एवं कचरा संग्रहण से समूहों की आमदानी आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा किए।

About The Author
Related Posts
