गुरुपूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने चारों दादागुरुदेव का पूजन किया

गुरुपूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने चारों दादागुरुदेव का पूजन किया

रायपुर । गुरुपूर्णिमा के पावन पर्व पर चमत्कारी जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी, भैरव सोसायटी में हजारों श्रद्धालुओं ने चारों दादागुरुदेव के दर्शन वन्दन कर बड़ी पूजा में भाग लिया। सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद व महासचिव महेन्द्र कोचर ने बताया कि इस अवसर पर खरतरगच्छाधिपति जिनमणि प्रभ सूरि द्वारा धुलिया […]

रायपुर । गुरुपूर्णिमा के पावन पर्व पर चमत्कारी जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी, भैरव सोसायटी में हजारों श्रद्धालुओं ने चारों दादागुरुदेव के दर्शन वन्दन कर बड़ी पूजा में भाग लिया।

Korba Hospital Ad
सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद व महासचिव महेन्द्र कोचर ने बताया कि इस अवसर पर खरतरगच्छाधिपति जिनमणि प्रभ सूरि द्वारा धुलिया नगर में 150 वे मुमुक्षु को दीक्षित करने की अनुमोदना व पूजन किया गया। आचार्य मणिप्रभसूरि द्वारा अभी तक 150 भाई बहनों को जैन दीक्षा प्रदान की गई है यह ऐतिहासिक पल है। गुरुपूर्णिमा पर 21 दिवसीय दादागुरुदेव इक्तिसा जाप 5 अगस्त से 25 अगस्त तक की घोषणा की गई। 5 अगस्त को मूर्ति कलश व अखण्ड दीपक की स्थापना की जावेगी। गुरुपूर्णिमा पर दादागुरुदेव की बड़ी पूजा में प्रसिद्ध भजन गायक वर्धमान चोपड़ा, मंजू कोठारी, दीप्ती बैद, निर्मल पारख, विवेक बैद, सरला बैद ने गुरुभक्ति के भजन से शमा बांध दिया। दादागुरुदेव की बड़ी पुजा के समापन पर श्रीमती वर्तिका वर्धमान वैभव चोपड़ा परिवार द्वारा आरती व मंजू महेन्द्र कोठारी परिवार द्वारा मंगल दीपक से पूजन किया गया।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Latest News