दर्दनाक हादसा: खड़े ट्रक में पीछे से भिड़ा दूसरा ट्रक, तीन लोगों की मौत…

दर्दनाक हादसा: खड़े ट्रक में पीछे से भिड़ा दूसरा ट्रक, तीन लोगों की मौत…

देवास। भोपाल रोड पर जिला मुख्यालय से करीब 6 किमी दूर खटाम्बा क्षेत्र में शनिवार देर रात को एक दर्दनाक हादसा हो गया। टायर बदलने के लिए रुके एक ट्रक में पीछे से तेज गति से आ रहे दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दौरान जैक चढ़ाने व टायर बदलने वाले दो लोग इसकी चपेट […]

देवास। भोपाल रोड पर जिला मुख्यालय से करीब 6 किमी दूर खटाम्बा क्षेत्र में शनिवार देर रात को एक दर्दनाक हादसा हो गया। टायर बदलने के लिए रुके एक ट्रक में पीछे से तेज गति से आ रहे दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दौरान जैक चढ़ाने व टायर बदलने वाले दो लोग इसकी चपेट में आ गए और पीछे से टक्कर मारने वाले ट्रक का क्लीनर ट्रक के अंदर ही फंस गया। हादसे में तीन लोगों की जान चली गई।

Korba Hospital Ad
हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरे को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से इंदौर रेफर किया गया जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। वहीं टक्कर मारने वाले ट्रक में फंसे क्लीनर की भी मौत हो गई, जिसे कई घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका।

मरने वालों की हुई पहचान

बैंक नोट प्रेस थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा रात करीब पौने एक बजे हुआ। हादसे में मरने वालों में से दो का नाम धन सिंह पुत्र गुमान सिंह व जितेंद्र पुत्र राम सिंह दोनों निवासी जिला विदिशा सामने आए हैं। उनकी जेब में मिले आधार काॅर्ड से पहचान हुई है।

मौके पर पहुंचे अधिकारी

तीसरे मृतक की पहचान राकेश निवासी दाहोद गुजरात के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद बीएनपी थाने की टीम सहित एएसपी जयवीर सिंह भदौरिया, सीएसपी दीशेष अग्रवाल, बीएनपी टीआई अमित सोलंकी मौके पर पहुंच गए थे। हादसे में एक व्यक्ति के घायल होने की भी जानकारी सामने आई है।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Latest News